नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन का एलान तो सोमवार को ही हो गया था आज सीटों का बंटवारा भी काफी हद तक साफ हो गया है. लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी पूरी तरह नहीं दिए गए हैं. बीजेपी ने आज महाराष्ट्र में अपने महारथियों की पहली लिस्ट जारी की, इस दौरान बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही. बीजेपी की लिस्ट आने के करीब एक घंटे बाद शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इस सीट बंटवारे के बाद भी अभी कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब साफ साफ सामने नहीं आया है.
पहले जानिए- दोनों पार्टियों में कैसे हुआ सीट बंटवारा?
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की उधर शिवसेना ने 124 सीटों की लिस्ट जारी की और उसमें 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बीजेपी की 125 और शिवसेना की 124 मिलाकर ये नंबर 249 सीटों पर पहुंचता है. बीजेपी ने जो उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है, उसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लडेंगे. बीजेपी ने अपने 52 मौजूदा विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
इन सवालों का जवाब मिलना बाकी?
महाराष्ट्र में आज की इस राजनीतिक हलचल के बाद कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. पहला बड़ा सवाल यही है कि आज से सीट बंटवारे के हिसाब से बची हुई 39 सीटें का क्या होगा ? बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन हुआ लेकिन सीटों की तस्वीर पूरी तरह साफ क्यों नहीं की ? साथ-साथ लड़ रहे हैं लेकिन गठबंधन का एलान करने के लिए बड़े नेता सामने क्यों नहीं आए ? पहले खबर थी कि फडणवीस और उद्धव ठाकरे एक साथ आकर गठबंधन और सीट बंटवारे का एलान करेंगे. महाराष्ट्र में लगातार आधी सीटों की मांग कर रही शिवसेना कम सीटों पर क्यों मान गई?
विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी-शिवसेना के बीच 249 सीटों पर सहमति बन गई है. बाकी की बची 39 सीटों पर फैसला होना अभी बाकी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. हालांकि चुनाव बाद दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया था.
महाराष्ट्र चुनाव 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख?
नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर
स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर
नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर
चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर
मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वर्ली सीट से लड़ेंगे आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
महाराष्ट्र चुनाव: पूर्व नेता विपक्ष विखे पाटिल को बीजेपी ने शिरडी से उम्मीदवार बनाया
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट से देवेंद्र फडणवीस को लगा झटका, हलफनामे में गलत जानकारी देने पर चलेगा केस
यह भी देखें