यूपी: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की ट्रेनिंग’, पीएम को लिखी चिट्ठी
इससे पहले भी मदरसों पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार फिर शिया वक्फ बोर्ड ने मदरसों को आतंकवाद से जोड़कर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
![यूपी: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की ट्रेनिंग’, पीएम को लिखी चिट्ठी UP Shia waqf board chairman says, Shut all madrasas, transform them into secular schools यूपी: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की ट्रेनिंग’, पीएम को लिखी चिट्ठी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10063902/Madarsa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: एक बार फिर मदरसों पर सवाल उठ रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि मदरसों में बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और आतंकवादी तैयार किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ये सवाल उठाते हुए ऐसे मदरसों को बंद करने की मांग की है. रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है.
शिया वक्फ बोर्ड की चिट्ठी में क्या है?
‘’मदरसों में बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों से पैसे आते हैं. कुछ आतंकवादी संगठन भी अवैध रूप से चल रहे मदरसों को फंडिंग कर रहे हैं. मुस्लिम इलाकों में ज्यादातर मदरसे सऊदी अरब के भेजे पैसे से चल रहे हैं. मदरसे के छात्र सही शिक्षा नहीं मिलने से आतंकवाद के रास्ते पर जाते हैं. शिमुली और लालगोला मुर्शिदाबाद में महिलाओं को बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. मदरसों के पाठ्यक्रम नौकरी देने वाले नहीं हैं. धर्मनिरपेक्ष शिक्षा प्रणाली के मुताबिक मदरसों को स्कूलों में बदल देना चाहिए और जो रजिस्टर्ड मदरसे नहीं हैं उन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए.’’
ओवैसी ने रिजवी को कहा- जोकर और मौकापरस्त इंसान
इस मामले पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘’रिजवी बहुत बड़े जोकर और मौकापरस्त इंसान हैं. उन्होंने अपनी आत्मा आरएसएस को बेच दी है. मैं इस जोकर को चुनौती देता हूं कि साबित करे कि शिया, सुन्नी या किसी मदरसे में ऐसी पढ़ाई होती है. अगर उनके पास सबूत है तो उसे गृह मंत्री को दिखाएं.’’
सरकार मदरसों के खिलाफ कोई फैसला नहीं ले रही- बीजेपी
मदरसों पर हल्ला हंगामे के बीच बीजेपी ने साफ किया कि ऐसा कोई फैसला सरकार नहीं लेने जा रही है. रिजवी के मुताबिक देश भर में एक लाख से ज्यादा मदरसे हैं जिनमें कई ऐसे हैं जो अवैध रूप से चल रहे हैं या रजिस्टर्ड भी नहीं हैं. इससे पहले भी मदरसों पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार शिया वक्फ बोर्ड ने मदरसों को आतंकवाद से जोड़कर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)