सीतापुर में महंत की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं- कार्रवाई हो
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. वहीं, पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत की हेट स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. वहीं, पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं. हमने आज ही यूपी के डीजीपी को लिखा है और मैं इस मामले को व्यक्तिगत रूप से उनके साथ उठाने जा रही हूं. चाहे वे धार्मिक संत हों या कोई भी, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए."
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा, "महिलाएं उनके निशाने पर हैं, चाहे हिंदु, मुसलमानों को धमकी दे रहा हो या मुसलमान, हिंदु को धमकी दे रहे हों. हालांकि, हमें ऐसी शिकायतें बार-बार मिल रही हैं और उन्हें पुलिस के पास ले जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि मामले कम नहीं हो रहे हैं."
वायरल हो रहा वीडियो सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर का बताया जा रहा है. जहां महंत की ओर से मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर उनके बलात्कार की धमकी दी जा रही है. वायरल वीडियो दो अप्रैल का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
इमरान खान को चिढ़ाने वाले नारे 'गो नियाजी गो' की दास्तान... कहां से आया नियाजी?
बीरभूम हिंसा: TMC नेता भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश