PAC Employee Order: सीतापुर में पीएसी कर्मचारियों को प्रशासनिक भवनों और रिहायशी व गैर रिहायशी इलाकों में रुक कर वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी देने की हिदायत दी गयी है. इस संबंध में जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि यह आंतरिक आदेश सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ. 


सीतापुर स्थित 27 वीं वाहिनी PAC के सहायक कमांडेंट के हस्ताक्षर से जारी हुए इस पत्र में मातहत कर्मचारियों से कहा गया है कि वे साइकिल और मोटरसाइकिल से जाते समय PAC परिसर में स्थित प्रशासनिक भवनों और रिहायशी तथा गैर रिहायशी इमारतों के सामने रुक कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दें.


पालन न करने पर कार्रवाई 


इस आदेश पर सोमवार 19 दिसंबर की तारीख में लिखी गई है और कहा गया है कि इसका तत्काल पालन शुरू किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में पूछे जाने पर 27वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट मणिराम सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस पत्र में कुछ भी गलत नहीं नजर आता. यह आदेश अनुशासनहीनता को रोकने के लिए दिया गया है और आदेश देने वाले अधिकारी की इसमें कोई गलत मंशा नजर नहीं आती. नोटिस में लिखा है कि, कहीं भी कोई अधिकारी दिखे तो गाड़ी रोककर अभिवादन करें, क्योंकि बाइक, साइकिल से निकल जाते हैं कर्मचारी.


आदेश समय-समय पर जारी किए जाते हैं 


PAC के कमांडेंट मणिराम सिंह ने कहा कि ऐसे आदेश समय-समय पर जारी किए जाते हैं ताकि अनुशासन बना रहे, लेकिन यह पत्र सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गया, इसकी जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1940 में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए यूपी मिलिट्री पुलिस की 13 कंपनियां बनाई गई थी. उसके बाद सितंबर 1947 में 86 और कंपनियां बनाई गई थी.


ये भी पढ़ें: खरगे के 'कुत्ते' वाले बयान पर BJP का संसद में हंगामा! कांग्रेस अध्यक्ष बोले- शब्दों पर कायम, आजादी में इनका क्या योगदान?