लखनऊ: टोल प्लाजा पर नेताओं की दबंगई अब आम बात हो गई है.ऐसे नेता अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी संकोच नहीं करते. टोल प्लाजा पर धरने और कर्मचारियों के साथ मारपीट के दो मामले उत्तर प्रदेश से आए हैं. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर समाजवाजी पार्टी के सांसद धरने पर बैठ गए. तो वहीं बुलंदशहर में बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.


कुर्सी लेकर धरने पर बैठे सपा सांसद


राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी सुखराम मंगलवार को अपनी मर्सिडीज कार से नई दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. तभी सिरसागंज के पास कठफोरी टोल पर कर्मचारियों ने टोल के पैसे मांग लिए, जिसपर सांसद जी ने अपना आई कार्ड दिखाया. आरोप है कि इसके बाद भी टोल कर्मचारी टोल लेने पर अड़ा रहा, जिससे चौधरी सुखराम नाराज हो गये और गाड़ी से उतर गये और धरने पर बैठ गए.


सुखराम यादव ने टोलकर्मियों को चेतावनी भी दी कि वो इसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे. करीब एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद जब टोलकर्मियों ने सांसद जी को लिखित माफीनामा सौंपा तब जाकर सांसद जी अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए.


यूपी: योगी के मंत्री बोले- पड़ोसी देशों से मुस्लिम शरणार्थी के रूप में नहीं, घुसपैठिए के रूप में आते हैं


बता दें पहले टोल पर सांसद और विधायकों को छूट नहीं मिलती थी. योगी सरकार ने मई 2018 से सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों को भी टोल टैक्स में छूट देने की व्यव्स्था की है.


बीजेपी विधायक की दबंगई का वीडियो वायरल


बुलंदशहर के डिबाई से बीजेपी विधायक अनिता लोधी की गाड़ी पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से आ रही थी. गाड़ी पर फास्ट टैग ना लगे होने की वजह से टोल के कर्मचारियों ने विधायक जी की गाड़ी को फास्ट टैग की लाइन में लगने से रोक दिया. इसी बात से झल्ला कर विधायक के ड्राइवर ने टोल कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद टोल के दूसरे कर्मचारी पहुंच गए.


हंगामा बढ़ता देख विधायक अनिता लोधी अपनी गाड़ी से उतरीं. समझाने की बजाए वो खुद इस हंगामे में शामिल हो गईं. जिसके बाद उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट शुरु कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि पीड़ित ने अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले में कड़ी कारवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-

बंगाल बीजेपी ने बुकलेट जारी कर कहा- CAA के बाद देश भर में लागू होगा NRC


दिल्ली: अमित शाह ने उठाए कैमरे लगवाने के वादों पर सवाल, सिसोदिया ने जारी की उन्हीं की CCTV फूटेज

JNU हिंसा के 3 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस खाली हाथ, पोस्टर जारी कर लोगों से सबूत देने को कहा