तेल चुराने वाला 10 साल में बना अरबपति, गिरफ्तार!
नई दिल्ली: पुलिस ने मथुरा के अरबपति तेल चोर मनोज गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज गोयल पर आरोप है कि वह मथुरा रिफाइनरी की पाइप से चोरी कर तेल बेचता था.
इससे वह अरबों का मालिक बन गया था. एक अरब के तेल के काले कारोबार का मास्टर माइंड मनोज गोयल के खेलों की परत दर परत अब खुलती जा रही है. उसके कई अधिकारियों और सफेदपोशों के साथ संबंधों भी बताए जा रहे हैं.
कौन है मनोज गोयल? तेल के काले कारोबार के बल पर शाहगंज जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाला मनोज गोयल कुछ ही समय में नेहरू नगर स्थित एक आलीशान बंगले में पहुँच गया. महज दस साल में ही मनोज गोयल बीस से भी अधिक पेट्रोल पंपों का मालिक बन गया. उसके कई पेट्रोल बिना मानक पूरा करे ही अधिकारियों की शह पर धड़ल्ले से चल रहे थे. मनोज गोयल के आगरा के आस पास के जनपदों में करीब 2 दर्जन पेट्रोल पम्प हैं.
पत्नी की हत्या में जेल भी जा चुका है मनोज शानो शौकत का शौकीन मनोज गोयल विलायती शराब का भी शौक रखता था उसके घर से लाखों की विलायती शराब भी बरामद हुई थी. तेल माफिया मनोज गोयल सन् 1994 में पत्नी संध्या की हत्या में जल भी जा चुका है. मथुरा रिफायनरी में सौ करोड़ से भी अधिक का तेल चोरी करने के बाद भी मनोज पर कोई हाथ नही डाल रहा था लेकिन जैसे ही प्रदेश में सत्ता बदली अधिकारी हरकत में आये और आज मनोज सलाखों के पीछे है.