UP Lockdown LIVE Updates: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 30596 नए केस, 129 मरीजों की हुई मौत
UP Lockdown LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया है. प्रदेश में लॉकडाउन से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
UP Lockdown LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आज पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ है. राज्य सरकार ने 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का एलान किया है और मास्क नहीं लगाने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लगभग 35 घंटे तक संपूर्ण लॉकडाउन इस दौरान जरूरी सेवाओं रोक नहीं रहेगी. संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में इन 35 घंटे तक प्रदेश में प्रशासन सैनिटाइजेशन भी करवाएगी.
सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
यूपी सरकार ने रविवार साप्ताहिक बंदी के 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कोविड नियंत्रण के लिए कोरोना कर्फ्यू के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए. जारी निर्देश के मुताबिक रविवार को 'कंटीन्यूअस प्रोसेस इंडस्ट्रीज' को चलाने सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शेष उद्योगों विशेष रूप से फार्मास्युटिकल्स, दवा, सेनिटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की अनुमति रहेगी और इनके कर्मचारियों को इसी अनुसार आने-जाने की भी छूट मिलेगी.
शनिवार व रविवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी शादी समारोह में बंद स्थानों पर 50 लोगों और खुले स्थानों पर 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. लेकिन सभी के लिए मास्क, सुरक्षित दूरी और सेनिटाइजर का उपयोग सहित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.
निर्देश के अनुसार एनडीए और अन्य निर्धारित परीक्षा की अनुमति रहेगी और परीक्षार्थियों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा. राज्य परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति रहेगी. शासन ने तय किया है कि अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति रहेगी.
लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. इस दौरान चिकित्सा, स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी. पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य संचालित होता रहेगा.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.61 लाख नए केस, एक्टिव केस 18 लाख पार
पी चिदंबरम का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बंगाल का युद्ध छोड़कर समय निकालने के लिए धन्यवाद
मथुरा में कोरोना से हड़कंप
यूपी के मथुरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में भी जुटा है. मथुरा में रविवार को 360 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से 38 संक्रमित मरीज जिला कारागार में मिले हैं. एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सडकों पर सन्नाटा
यूपी के बलिया में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा है. जहां रोज हजारों की संख्या में लोग जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए आते-जाते दिखाई देते थे, चहल-पहल नजर आती थी वहां आज दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा है. उत्त रप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का रैपिड एंटीजेंट टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण बस अड्डे पर और बसों में यात्रियों की संख्या भी कम दिखाई पड़ रही है.
कोरोना से 129 मरीजों की मौत, सामने आए 30,596 नए केस
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हुई है जबकि 30,596 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 5,551 नए मरीज सामने आए हैं जबकि, 22 मरीजों की मौत हुई है.
संभल में कोरोना का कहर, 48 घंटे के लिए थाना बंद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर संभल जिले के हयातनगर थाने पर पड़ा है. सात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद थाने को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. अभी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. हयातनगर थाने के बंद रहने के दौरान उसका कामकाज सराय तरीन पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा.
ना हो लापरवाही
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी मरीज से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें. कोविड से संबंधित जानकारी देने के लिए स्थापित हेल्प सेंटर ठीक तरह से काम करें ये भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो. राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को कहा कि इस कार्य में विश्वविद्यालय का भी सहयोग ले सकते हैं. इस अवसर पर राज्यपाल ने केजीएमयू और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहे कोविड उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर संतोष व्यक्त किया और चिकित्सकों की हौसला अफजाई की.