इतिहास बन जाएगी यूपी पुलिस की शान रही थ्री नॉट थ्री राइफल, गणतंत्र दिवस पर परेड के साथ होगी विदाई
गणतंत्र दिवस की परेड में थ्री-नॉट-थ्री राइफल को अंतिम सलामी दी जाएगी. थ्री-नॉट-थ्री ने यूपी पुलिस की सेवा में रहते हुए अनगिनत बहादुरों का सिर हर मोर्चे पर गर्व से ऊंचा किया है.
लखनऊ: एक लंबे समय तक यूपी पुलिस की शान रही थ्री नॉट थ्री रायफल को गणतंत्र दिवस की परेड में विदाई दी जाएगी. प्वाइंट 303 बोर वाली रायफल को देखकर यूपी के अपराधी थरथर कांपते थे. इसी रायफल के दम पर यूपी पुलिस प्रदेश के 20 करोड़ लोगों को सुरक्षा का भरोसा देती थी. लेकिन अब यूपी पुलिस के शस्त्रागार से इस मशहूर रायफल की विदाई होने जा रही है. पुलिस महानिदेशक, लॉजिस्टिक्स की तरफ से जारी आदेश में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस परेड के बाद प्वाइंट 303 बोर की रायफल की विदाई का एलान किया गया है.
थ्री नाट थ्री को यूपी पुलिस से स-सम्मान अंतिम सलामी देने संबंधी आदेश, उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस मुख्यालय से गुरुवार यानि 16 जनवरी 2020 को ही जारी किया गया है. इस विदाई आदेश को राज्य पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) विजय कुमार मौर्य द्वारा जारी किया गया है. आदेश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नाम संबोधित है. जारी आदेश में 28 नवंबर 2019 के उस आदेश का भी हवाला दिया गया है, जिसमें यूपी पुलिस महकमे में थ्री नाट थ्री को चलन से बाहर करके इंसास राइफलों के इस्तेमाल का जिक्र था.
इसी खास आदेश में सभी जिला पुलिस प्रमुख को कहा गया है कि, इस बार की गणतंत्र दिवस परेड की सलामी इन्हीं थ्री नाट थ्री राइफल से दी जाये. महकमे से बाहर हो रहीं थ्री नाट थ्री को इससे बड़ी और सम्मानित विदाई या अंतिम सलामी का इससे बेहतर कोई दूसरा रास्ता शायद जमाने में न मिल पाता.
यूपी पुलिस के पास इस वक्त करीब 58 हजार थ्री नॉट थ्री रायफल है, दिक्कत ये है कि इस रायफल हर फायर के लिए मैनुअली लोड करना पड़ता है. इसी वजह से 25 साल पहले ही इसे अप्रचलित घोषित कर दिया गया था लेकिन फिर भी यूपी पुलिस इसका इस्तेमाल कर रही थी. अब नए आदेश के बाद यूपी पुलिस प्वाइंट 303 बोर की रायफल की जगह इंसास रायफल के साथ नजर आएंगे जो ऑटोमैटिक भी है और ज्यादा सटीक भी.
MP: हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान नहीं काट रही पुलिस, लेकिन करा रही है ये काम
Gaurav Chandel Murder Case में बड़ा खुलासा, कार के बाहर गौरव को मारी गई थी गोली, STF को मिला मोबाइल