Uttar Pradesh Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते 8 दिसंबर को लापता हुई युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को मजिस्ट्रेट और परिजनों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर बरामद किया है. मृतक युवती की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका की मां ने CO सिटी और दरोगा प्रेमनारायण दीक्षित पर आरोपी से पैसे लेने का आरोप लगाया है. उधर, PM हाउस में मृतका के परिजन हंगामा कर रहे हैं. मृतका के पिता ने 25 लाख मुआवजे के साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने, पक्का आवास और सरकारी नौकरी की मांग की है.
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
उन्नाव एसपी ने शहर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है. लापरवाही के चलते शहर कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय को सस्पेंड कर दिया. सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर दलित युवती की हत्या कर शव दफनाने का आरोप है. यूपी के उन्नाव में दो महीने से गायब लड़की का शव गुरुवार को प्लॉट की खुदाई में मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सपा सरकार के पूर्व मंत्री के बेटे पर अपहरण और हत्या का आरोप है.
क्या है पूरा मामला
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक दलित महिला की बेटी 8 दिसंबर 2021 से लापता थी. बेटी के गायब होने पर माता पिता ने 9 दिसंबर को ही पूर्व मंत्री के बेटे रजोल सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं मामला में सपा के पूर्व राज्यमंत्री और कद्दावर नेता रहे फतेहबहादुर के बेटे का नाम होने के कारण पुलिस लगातार मामले में देरी कर रही थी.
बेटी लापता होने के बाद कोई ठोस कदम न उठाएं जाने और आरोपी राजोल सिंह के खुलेआम घूमने को लेकर पीड़िता की मां कई बार आला अधिकारियों से मिली लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब कुछ शून्य रहा. कुम्भकर्णी नींद में सो रहे अधिकारियों से परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. अंत मां जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो 24 जनवरी को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदकर पीड़ित की मां ने आत्मदाह की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना महामारी की पहली लहर में कितने लोगों ने गंवाया रोजगार, सरकार ने संसद को दी जानकारी