लखीमपुर खीरी: यूपी के पुलिस का लोगों में कोई खौफ नहीं है. ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां एक बैठक में दबंगों ने खुलेआम पुलिस के सामने तमंचे लहरा कर लोगों को डराने का प्रयास किया. वहीं पुलिस लोगों को समझाती बुझाती ही रही. बैठक के दौरान पहले तो दबंगों ने खूब लाठियों से एक दूसरे को पीटा फिर तमंचा निकालकर पुलिस के सामने लोगों को धमकाया भी. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है इन दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं.


लखीमपुर खीरी के कोतवाली में मोहम्मदी इलाके के गांव फरेंदा में राशन की दुकान (सरकारी गल्ले की दुकान) का चयन होना था. छोटे लाल व प्रधान का करीबी नवनीत कुमार के बीच दुकान के चयन के लिए बैठक होनी थी. वहां अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद थी.



कोटे की दुकान को लेकर दो पक्ष अपने अपने लोगों के साथ आए हुए थे. एक पक्ष फैसला दूसरे पक्ष की तरफ आते देख आग बबूला हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियां चलाने लगे.



काफी देर लठबाजी होती रही. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.


प्रयागराज: डेंगू से मौत के मामले में हाईकोर्ट सख्त, पीड़ित परिवार को पचीस लाख के मुआवजे का आदेश


यूपी कांग्रेस के 11 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी का नोटिस, ये है वजह


यूपी: देवरिया डीएम का व्‍यापारी को थप्‍पड़ मारने का वीडियो वायरल