देवरिया: यूपी के देवरिया के डीएम अमित किशोर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएम एक व्यापारी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. इस मामले में पीड़ित का दावा है कि उसकी गाड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पार्क थी, तभी अचानक डीएम वहां आये और गाड़ी हटाने को कहने लगे. इसके बाद किसी बात पर नाराज़ डीएम ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. डीएम का हाथ उठाने के बाद उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट की.
य़ह भी कहा जा रहा है कि डीएम के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने भी व्यवसायी पर थप्पड़ बरसाने के बाद कोतवाली ले जाकर माफीनामा भी लिखवाया.
इस मामले में डीएम अमित किशोर ने कहा कि आरोप लगाने वाला शख्स सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बैठा था, जिसको हटवाने जब प्रशासन के लोग पहुंचे तो वो उलझ गया और बद्सलूकी करने लगा. डीएम का कहना है कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट अभियान के तहत सरकारी जमीन पर निर्माण होना था, जिसके लिए वो जगह ख़ाली कराई जा रही थी. तभी शख्स ने बदसलूकी की.
मामले को विस्तार से बताते हुए किशोर ने कहा, “वह एक सरकारी जमीन थी और वहां एक डाकघर किराये पर था. उस भूमि का उपयोग आईआईएम इंदौर द्वारा कौशल विकास के केंद्र के लिए किया जाना है. शख्स ने भूमि पर कब्जा किया हुआ था और जब उससे निर्माण सामग्री हटाने को कहा गया तब कहासुनी के बाद विवाद पैदा हो गया.”
संदीप ने अभी तक इस कथित घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.
बागपत: प्रेम विवाह गलत, हमें मंजूर नहीं- खाप नेता नरेश टिकैत
यूपी: शाहजहांपुर में भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर हुई मारपीट- वीडियो वायरल
यूपी: फिर गर्दिश में आजम खान के सितारे, पत्नी और बेटे के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी