यूपी: विधायकों को खुश करने के लिए MLA फंड बढ़ाने की तैयारी में योगी सरकार
विधायकों को अभी विकास निधि में हर साल डेढ़ करोड़ रुपये मिलते हैं. खबर है कि इसे बढ़ा कर दो करोड़ किया जा सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद विधानसभा में इस फैसले का एलान कर सकते हैं.
लखनऊ: यूपी में योगी सरकार विधायक फंड बढ़ाने की तैयारी में है. मंगलवार को विधानसभा में इसका एलान हो सकता है. अभी विधायकों को विकास निधि में हर साल डेढ़ करोड़ रुपये मिलते हैं. लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद यूपी की बीजेपी सरकार ने अब विधायकों को खुश करने का मन बनाया है.
विधायकों को अभी विकास निधि में हर साल डेढ़ करोड़ रुपये मिलते हैं. खबर है कि इसे बढ़ा कर दो करोड़ किया जा सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद विधानसभा में इस फैसले का एलान कर सकते हैं. वित्त विभाग ने इसकी मंज़ूरी दे दी है. मंत्रियों की एक कमेटी की रिपोर्ट के बाद योगी सरकार एमएलए फंड बढ़ाने की तैयारी में है. विधायक लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं.
छह साल पहले यूपी में विधायक निधि बढ़ाई गई थी. तब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे. बात 2012 की है. अखिलेश यादव ने विधायक निधि 1 करोड़ 25 हज़ार से बढ़ा कर डेढ़ करोड़ कर दिया था. तब अखिलेश ने विधायकों को एमएलए फंड से 20 लाख रुपये की एसयूवी गाड़ी ख़रीदने की छूट भी दी थी. लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद उन्हें ये फ़ैसला वापस लेना पड़ा.