Prophet Remarks Row: यूपी हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, आज भी प्रयागराज और सहारनपुर में चल सकता है बुलडोजर, सियासत भी हुई तेज
UP Violence: प्रयागराज पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों का पूरा चिट्ठा तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज हिंसा मामले में 5000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
UP Yogi Adityanath Govt Bulldozers Action: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के विरोध में प्रयागराज में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में है. हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के बाद आज फिर कुछ आरोपियों के घर पर बुलडोजर (Bulldozers) चल सकता है. खबर है कि प्रशासन ने कुछ और आरोपियों के घरों की पहचान की है जिन पर आज किसी भी वक्त बुलडोजर चलाया जा सकता है. इससे पहले प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के घर को जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया था.
प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने कहा है कि जिन लोगों के मकान पीडीए के मानकों के मुताबिक नहीं है उन सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रयागराज पुलिस ने दावा किया है कि उसने हिंसा में शामिल लोगों का पूरा चिट्ठा तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज हिंसा मामले में 5000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
5000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज
प्रयागराज हिंसा मामले में जिन 5000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें 70 उपद्रवी नामजद हैं. हिंसा फैलाने के आरोप में 29 लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रयागराज पुलिस अब तक 91 उपद्रवियों को गिफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा इस हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के 5 करोड़ के तीन मंजिला मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. पुलिस का दावा है कि उसने जावेद के मकान की तलाशी के दौरान अवैध असलहे मिल थे. जिसमें 12 बोर और 315 बोर के तमंचे शामिल हैं. आपत्तिजनक साहित्य भी घर से बरामद हुए.
सहारनपुर में कार्रवाई
उधर, यूपी हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ योगी के बुलडोजर के एक्शन में आते ही सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इसका खुलकर विरोध किया. 10 जून को नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध की आड़ में जो हिंसा भड़की थी, सहारनपुर में उसके दो आरोपियों के घर पर बने अवैध निर्माण को गिरा दिया गया. इसके बाद प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जावेद पंप के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया.
बुलडोजर पर सियासत तेज
यूपी सरकार (UP Govt) की ओर से बुलडोजर (Bulldozers) की कार्रवाई को विपक्षी पार्टियों ने गलत ठहराया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इसके बहाने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर किसी ने जुर्म किया है तो उसकी सजा पूरे परिवार को क्यों मिलनी चाहिए? वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर बुलडोजर वाली कार्रवाई को गलत ठहराया. उन्होंने लिखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल के बुलडोज़र से सज़ा दी जा रही है. इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म और ना ही संविधान.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: पुणे पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, कबाड़ी वाले के पास से जब्त किए गए 1105 कारतूस