एक्सप्लोरर
UP: कर्ज लेकर किसानों का कर्ज माफ करेंगे योगी!
![UP: कर्ज लेकर किसानों का कर्ज माफ करेंगे योगी! Up Yogi Govt Will Take Loan Of Rs 16 Thousand Crore For Farmers Debt Waiver UP: कर्ज लेकर किसानों का कर्ज माफ करेंगे योगी!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/12134054/CM-YOGI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक सूत्रों से पता चला है कि यूपी सरकार साढ़े सोलह हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी और करीब बीस हजार करोड़ अलग-अलग विभागों का बजट काटकर जुटाया जाएगा. जल्द ही इसका एलान भी हो जाएगा.
योगी सरकार को किसानों की कर्जमाफी के लिए करीब 36 हजार करोड़ रुपए की जरुरत है. इसलिए यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि सरकार साढे 16 हज़ार करोड़ रुपए कर्ज लेगी और करीब बीस हज़ार करोड़ का इंतजाम अलग-अलग विभागों के बजट में कटौती करके किया जाएगा.
योगी सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 6100 करोड़, औद्योगिक विकास मंत्रालय को 35 करोड़, आवास एवं शहरी नियोजन को एक हज़ार करोड़, नगरीय रोजगार विभाग को एक हज़ार करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को तीन हज़ार करोड़ और ऊर्जा मंत्रालय को 1980 अस्सी करोड़ कर्ज लेने के आदेश दिए गए हैं.
यूपी चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के कर्ज माफ़ करने का वादा किया था. योगी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले का एलान भी कर दिया था. सरकार ने किसानों का एक लाख का कर्ज माफ किया था.
पीएम मोदी से मिले सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. सीएम योगी सुबह करीब साढ़े 10 बजे पीएम से मिलने पहुंचे थे. अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए सीएम योगी आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलेंगे. योगी ने कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
![UP: कर्ज लेकर किसानों का कर्ज माफ करेंगे योगी!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/12134110/YOGI-21.jpg)
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला देश में कर्जमाफी को लेकर किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने नेशनल हेरल्ड अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’बेरोजगारी देश के सामने बड़ी चुनौती है. आज पीएम मोदी के राज में पांच साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.’’ राहल ने ये भी कहा है, ‘’आज लोगों के अंदर गुस्सा और असंतोष है. और मोदी, आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा इस गुस्से का इस्तेमाल समाज में नफरत फैलाने के लिए कर रही है.’’आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री जी द्वारा समय देने के लिए धन्यवाद एवं आभार | pic.twitter.com/5ArreEoBu3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 12, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)