नई दिल्ली: सोहराबुद्दीन केस को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि सोहराबुद्दीन केस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने साजिश रची थी. स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस केस में फैसला आने के बाद हम न्यायपालिका के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने न्याय किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने षडयंत्र रचे थे. जब सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार किया था तब उनकी जमानत भी नहीं होने दी गई थी. कांग्रेस ने अमित शाह को जेल में डाला था.’’ उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सत्ता में रहकर प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए अपने पैरों तले न्याय और संविधान को भी रौंदने के लिए तत्पर रहती है.''
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘’बीते आठ साल अमित शाह ने प्रताड़ना के दौर में गुजारे हैं. उस दौरान उनके परिवार को भी लांछन झेलने पड़े थे. उन पर तरह-तरह के इलज़ाम लगाए गए.’’ ईरानी ने कहा, ‘’उस वक्त सत्ताधारी कांग्रेस ने सीबीआई का दुरुपयोग करके सोहराबुद्दीन केस में अमित शाह को फंसाने की कोशिश की थी. लेकिन आज न्यायपालिका के आशीर्वाद से सच राष्ट्र के सम्मुख प्रस्तुत हुआ है.’’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’कोर्ट ने माना है कि राजनीतिक कारणों से ये केस अमित शाह पर थोपे गये थे. ना सिर्फ मुंबई हाईकोर्ट बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के षड्यंत्रों मुंह की खानी पड़ी थी.''
अमित शाह का भी नाम उछला था
बता दें कि 22 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया था. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आरोपियों में शामिल थे. हालांकि, उन्हें 2014 में आरोप मुक्त कर दिया गया था. शाह इन घटनाओं के वक्त गुजरात के गृह मंत्री थे.
यह भी पढ़ें-
सियासी गहमागहमी से भरा रहेगा साल, लोकसभा चुनाव के साथ 8 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
अमरोहा: फिर इम्मा गांव पहुंची NIA की टीम, इकट्ठा किए सबूत
यादें: कादर खान की कलम से निकले डायलॉग्स से ही अमिताभ बच्चन बने थे एंग्री यंग मैन
बांग्लादेश की PM शेख हसीना विपक्ष से बोलीं- बीजेपी ने कभी जीती थी 2 सीटें, आज सत्ता में है
वीडियो देखें-