Yashwant Sinha On ED: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ को लेकर यूपीए राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा है कि ईडी नेताओं को अपमानित करने का काम कर रही है. ईडी को सवाल जवाब करने के लिए सोनिया गांधी के घर जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैं इस बर्ताव की निंदा करता हूं. उन्होंने ये बात ट्वीट (Tweet) करते हुए कही है.
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बताना चाहता हूं कि साल 1995 में हवाला मामले में सीबीआई ने नामजद लोगों के घर जाकर पूछताछ की थी. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक नेताओं को अपमानित करने के ईडी के रवैये की कड़ी निंदा करता हूं.
सोनिया गांधी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हुईं पेश
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस के मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो अपने बयान कंप्यूटर पर खुद दर्ज कर सकती हैं या लिखित रूप में दर्ज कराएंगी. सोनिया गांधी से पूरी पूछताछ को कैमरे में भी रिकॉर्ड किया गया है.
सोनिया गांधी से तीन चरणों में होगी ED की पूछताछ
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (ED) विशेष पूछताछ कर रही है. ईडी की अतिरिक्त महानिदेशक मोनिका शर्मा (Monica Sharma) के नेतृत्व में तीन चरणों में सोनिया गांधी के साथ पूछताछ की जाएगी. दस्तावेज दिखाकर भी पूछताछ होगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के कहने पर उन्हें बीच-बीच में आराम दिया जा सकता है. पहले चरण में सात व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद यंग इंडिया (Young India) को लेकर पूछताछ होगी. दूसरे चरण मे एजेएल (AJL) और कांग्रेस (Congress) को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी.
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: 'मैं इन्दिरा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती', ED की पूछताछ से पहले सोनिया गांधी का वीडियो वायरल