नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सुरक्षाबल के 8 जवानों के शहीद होने की खबर है. जवाबी कार्रवाई में 18 घंटे चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है.


आतंकी सेना के परिवारवालों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे
हमला पुलवामा में डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन के कैंपस में हुआ. यहां आतंकी फायरिंग और ग्रेनेड से हमला करते हुए रिहायशी इमारतों में घुस गए. आतंकी सेना के परिवारवालों और दूसरे आम लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे. करीब 18 घंटे से ज्यादा चले इस एनकाउंटर में आठ जवानों ने अपने प्राणों की आहुति तो दी लेकिन कायराना हमला करने वाले तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया. तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे.


रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शहीदों सलाम किया
पुलवामा में जवानों की शहादत को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सलाम किया और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. हमारी संवेदनाएं उनके साथ है.''


जवान सीआरपीएफ के हैं और चार जम्मू-कश्मीर पुलिस के
शहीद जवानों में शहीदों में चार जवान सीआरपीएफ के हैं और चार जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं. शदीह जवानों को राजधानी श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गयी. आपको बता दें यह साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इससे पहले साल 2016 में पुरी आतंकी हमला हुआ था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे.


इस साल अब तक 45 जवान शहीद
पुलवामा हमले से पहले इस साल हमारे 37 जवान शहीद हुए थे. अब पुलवामा हमले के शहीदों को मिलाकर ये दिल दुखाने वाली संख्या 45 पहुंच गई है. इस साल एनकाउंटर में 120 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. जवानों के परिवार में गुस्सा और वे सरकार से इस नापाक हरकत के लिए पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.