नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी में सट्टेबाजों के पकड़े जाने के बाद देशभर में खलबली मची हुई है. कानपुर से पकड़े गए सट्टेबाजों ने यह दावा किया था कि आईपीएल की एक टीम के दो खिलाड़ी उनके संपर्क में थे. इस बयान का बाद जांच कर रही पुलिस अब कानपुर से राजस्थान से पहुंच गई है. पुलिस ने यहां अजमेर में सट्टेबाजी के गिरोह के सरगना बंटी अजमेरी की तलाश में छापा मारा.


घर से 25 मोबाइल फोन और कुछ लैपटॉप बरामद हुए हैं


हालांकि, वो भाग गया. पुलिस को बंटी अजमेरी के घर से 25 मोबाइल फोन और कुछ लैपटॉप बरामद हुए हैं. जिनसे सट्टेबाजी का खेल चलता था. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बंटी अजमेरी गुजरात में कहीं छिपा है. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक किसी खिलाड़ी के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं.


कई ऐसी बातें हैं जो हाई प्रोफाइल रैकेट की ओर संकेत करती हैं


कानपुर से जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया. उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो किसी हाई प्रोफाइल रैकेट की ओर संकेत करती हैं...


1. एक आरोपी नयन शाह अंडर 17 टीम का खिलाड़ी रह चुका है
2. दूसरा आरोपी रमेश ग्रीन पार्क स्टेडियम में होर्डिंग लगाने का काम करता था. और पिच की रिपोर्ट देता था
3. तीसरा आरोपी विकास चौहान एक लोकल सट्टेबाज है.
4. तीनों ही आरोपी को कानपुर से उस लैंडमार्क होटल से पकड़ा गया जहां IPL टीम के खिलाड़ी ठहरे थे
5. आरोपी नयन शाह की मोबाइल क्लिंपिंग मिली जिसमें वो गुजरात टीम के दो खिलाड़ियों संपर्क में होने का जिक्र कर रहा है


आईपीएल में फिक्सिंग के शक के बाद देश भर में छापेमारी तेज हो गई


आईपीएल में फिक्सिंग के शक के बाद देश भर में छापेमारी तेज हो गई है. पुलिस ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद और इंदौर में भी आईपीएल पर सट्टा लगानेवाले दो गिरोहों का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने गाजियाबाद से 6 आरोपी और इंदौर से 9 सट्टेबाजी के नौ आरोपियों को पकड़ा है.