पत्रकार हत्याकांड: CBI ने मांगी शहाबुद्दीन से पूछताछ की इजाजत, वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
नई दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने कुख्यात मोहम्मद शहाबुद्दीन से पूछताछ की इजाजत मांगी है. सीबीआई ने सिवान की एक अदालत में इस बाबत आवेदन दिया है. फिलहाल शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद है. साथ ही इस मामले में शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी.
ब्यूरो प्रमुख रंजन की 13 मई, 2016 को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी
समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान के सिवान ब्यूरो प्रमुख रंजन की 13 मई, 2016 को अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस बात का संदेह है कि लड्डन मियां ने दो शार्प शूटर को रंजन की हत्या की सुपारी दी थी. सूत्रों ने बताया कि लड्डन मियां को शहाबुद्दीन समेत अन्य नेताओं का करीबी समझा जाता है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के मंत्री ने दी सफाई, अल्पसंख्यकों को मिले आरक्षण में नहीं होगी कोई कटौती
चार बार सांसद रहा शहाबुद्दीन 45 से अधिक मामलों में आरोपी
एजेंसी इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है और अब उसने शहाबुद्दीन से पूछताछ की इजाजत मांगी है. सिवान से चार बार सांसद रहा शहाबुद्दीन 45 से अधिक मामलों में आरोपी है. गत फरवरी महीने से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सीवान जेल से तिहाड जेल उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर भेजा गया था
शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड जेल उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर भेजा गया था. सीवान निवासी चंद्रशेखर प्रसाद जिनके तीन पुत्रों की दो वारदातों में हत्या कर दी गयी थी और पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के आग्रह पर उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के मैंचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान दो धमाकों में करीब 19 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की निंदा