'टैक्सी की टेंशन' में NCR के लोग, ओला-ऊबर के ड्राइवरों की हड़ताल जारी
नई दिल्ली : एप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर के ड्राइवरों की हड़ताल का आज चौथा दिन है. ये हड़ताल शुक्रवार को शुरू हुई थी. सोमवार होने के चलते दफ्तर और कॉलेज जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टैक्सी अगर मिल भी रही है तो सर्ज प्राइस के नाम पर दो गुना किराया वसूल रही हैं.
ऐप बेस्ड कंपनियों के कमीशन घटाने की मांग कर रहे हैं
ओला, ऊबर के ड्राइवर किराया बढ़ाने और ऐप बेस्ड कंपनियों के कमीशन घटाने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में भी कैब उपलब्ध नहीं हैं. एमिटी की छात्रा चितवन रोज़ आरके पुरम स्थित अपने घर से कैब में मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन आती हैं. फिर मंडी हाउस से नोएडा अपने कॉलेज के लिए मेट्रो लेती हैं.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : 634 एमबीबीएस छात्रों का दाखिला रद्द, 2008-12 के छात्रों पर SC का फैसला
यह भी पढ़ें : अमर सिंह पर आजम खान ने आपत्तिजनक शब्दों की झड़ी लगाई, दल्ला और सांड़ कहा
परेशानी की कहानियां पूरे एनसीआर में देखने को मिल रही हैं
लेकिन, सोमवार को कोई कैब ना होने की वजह से उनकी माँ को उन्हें मेट्रो छोड़ने के लिए आना पड़ा. वे अपने ऑफिस के रूट से अलग हटकर उन्हें ड्रॉप करने आईं. उनके पिता भी उनकी बहन को ड्रॉप करने गए हैं, क्योंकि उसे भी कैब नहीं मिली. ऐसी कहानियां पूरे एनसीआर में देखने को मिल रही हैं. लोग परेशान हैं.
मुद्दों का हल नहीं किये जाने तक हड़ताल पर रहने की धमकी
गौरतलब है कि आधा दर्जन यूनियनों ने ओला और उबर समेत विभिन्न टैक्सी कंपनियों द्वारा मुद्दों का हल नहीं किये जाने तक हड़ताल पर रहने की धमकी दी है. शुक्रवार को एप आधारित कैब सेवाओं के करीब 400 ड्राइवरों ने रामलीला मैदान से जंतर मंतर तक विरोध मार्च निकाला था.
यह भी पढ़ें : कुर्सी पर बैठ रहे लालू यादव से कहा गया, '...लेकिन ये नीतीश कुमार के लिए है'
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कर्णप्रयाग के बसपा उम्मीदवार कुलदीप सिंह कानवासी की सड़क दुर्घटना में मौत
अब देखना यह है कि कंपनियां इन मामलों में क्या फैसला लेती हैं
हड़ताल का आह्वान करने वाले सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली एवं राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर्स यूनियन जैसे यूनियन किराया छह रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी कई अन्य मांगें भी हैं. अब देखना यह है कि कंपनियां इन मामलों में क्या फैसला लेती हैं.