जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द होगा तारीखों का ऐलान, इतने चरणों में होगी वोटिंग
Assembly elections in Jammu and Kashmir:चुनाव आयोग इस समय जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में लगा हुआ है. आयोग यहां पर 4-5 चरणों में चुनाव करा सकता है.
Assembly elections in Jammu and Kashmir: विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में सुगबुगाहट तेज हो गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए यहां विधानसभा चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. इसको बीच चुनाव आयोग अलग-अलग विकल्पों की तलाश कर रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि पहले चुनाव उत्तरी कश्मीर में हो सकते हैं. चुनाव आयोग उत्तरी और दक्षिणी कश्मीर में भी शुरूआती चरण में चुनाव करा सकता है. इसके बाद मध्य कश्मीर और जम्मू में चुनाव हो सकते हैं.
इतने चरण में हो सकते हैं चुनाव
इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाल में ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा विभाग और चुनाव आयोग के बीच बैठक हुई थी. इस मीटिंग में उन्होंने बताया कि चुनाव को चरणों में कराने के क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं. माना जा रहा है कि 4-5 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव साल 2014 में हुए थे, तब भी पांच चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार के नेतृत्व में पूरा आयोग यहां तैयारियों का जायजा ले चुका है.
जल्द हो सकता है फैसला
चुनाव आयोग इस हफ्ते के अंत तक गृह मंत्रालय के साथ सुरक्षा समीक्षा करने के बाद चुनाव की तारीखों पर आखिरी फैसला करेगा. सभी राजनीतिक दल कश्मीर में चुनाव की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी अब इसके लिए तैयार दिख रही है. हालांकि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद चुनाव आयोग भी चिंतित हैं.
उत्तरी कश्मीर में हो सकते हैं पहले मतदान
उत्तरी कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अक्टूबर से ही भारी बर्फबारी होने लगती है. ऐसे में उससे पहले यहां पर चुनाव हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती की मांग उठाई है. उन्होंने इस बात का भी अनुरोध किया है कि चुनाव के ऐलान से कम से कम दो हफ्ते पहले पर्याप्त सुरक्षा बल वहां मौजूद हूं ताकि इलाके को कंट्रोल में लिया जा सके.