पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ने यहां की शिक्षा व्यवस्था की नींव खोद डाली.


खराब शिक्षा व्यवस्था के लिए लालू-नीतीश जिम्मेदार


कुशवाहा ने कहा, "लालू प्रसाद ने बिहार की उच्च शिक्षा को बर्बाद कर दिया और नीतीश कुमार ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया. आज बिहार में मैट्रिक (10वीं) और 12वीं के रिजलिट आने के बाद घोटाले सामने आ रहे हैं."


सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता


इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरएलएसपी द्वारा पटना में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. केंद्रीय मंत्री ने आरएलएसपी को संघर्ष की पार्टी बताते हुए कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सत्ता में पहुंचना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता को साध्य नहीं, बल्कि जनता के सवाल का हल निकालने के लिए साधन मानते हैं और उसका उपयोग भी साधन के रूप में करते हैं.


लालू के शासन के दौरान कैसी थी राज्य की हालत ?


बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के 15 साल के शासन के दौरान राज्य की हालत कैसी थी, ये किसी से छिपा नहीं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था से सब परेशान थे. इससे निकलने के लिए बिहार की जनता ने दूसरे व्यक्ति यानी नीतीश कुमार पर भरोसा जताया. मगर, आज इन्होंने पहले की सरकार से भी बदतर हालत में राज्य को ला खड़ा किया है.