57 मिनट तक डाउन रहने के बाद ठीक हुई UPI सर्विस, यूजर्स को पेमेंट करने में आई बड़ी परेशानी
UPI Down: देश भर में UPI सेवा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आज डिजिटल लेनदेन ठप हो गए. इससे Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख ऐप्स के यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी आई.

UPI Service Down: आज देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा में तकनीकी गड़बड़ी मिली है, जिसकी वजह से डिजिटल लेन-देन ठप हो गए. इससे Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख ऐप्स के यूजर्स को पेमेंट करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 57 मिनट तक डाउन रहने के बाद UPI सर्विस सर्विस को रिस्टोर कर लिया गया है.
NPCI ने जारी किया बयान
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देशभर में UPI सेवा में आई रुकावट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया, "NPCI इस समय कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से कुछ UPI लेन-देन आंशिक रूप से असफल हो रहे हैं. हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है."
यह परेशानी ऐसे समय में आई है जब देश में करोड़ों लोग रोज़मर्रा के लेनदेन के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिलहाल NPCI द्वारा इसे जल्द सही करने पर काम जारी है और जल्द ही सेवाओं के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.
डाउन डिटेक्टर पर लोगों ने की शिकायत
पिछले एक साल में यह यूपीआई के डाउन होने का यह छठा मामला है. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, सुबह 11:26 बजे से यूपीआई में दिक्कतें शुरू हुईं. सबसे ज्यादा परेशानी 11:41 बजे हुई. तब 222 से ज्यादा लोगों ने पेमेंट में दिक्कत की शिकायत की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कई लोगों ने लिखा कि उन्हें पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप पर पेमेंट करने में परेशानी हो रही है.
I am still waiting to get UPI service restored! I eat on vegetable biryani and I don’t have cash! #UPIDown #UPI pic.twitter.com/FJCmGQCPlg
— Desi Pandit (देसी पंडित) (@DesiPandeet) April 12, 2025
All UPI apps are down this is second time in recently, I think government is trying to make money from ATM charges recently all the banks increased there service charges when UPI is not working everyone has to go to ATM, same things happened in first April @HDFC_Bank @UPI_NPCI
— Alan Tom (@tomalan688) April 12, 2025
बार बार ठप हो रहीं सेवाएं
यह पहला मौका नहीं है जब UPI पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो. बीते कुछ दिनों में UPI पेमेंट करने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस दौरान लोगों को पैसों के लेनदेन में भारी परेशानी हुई है.
ये भी पढ़ें-
बंगाल हिंसा में 15 पुलिसकर्मी घायल, एक नाबालिग को लगी गोली, अबतक 118 अरेस्ट| पढ़ें 10 बड़े अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

