राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, मंत्री के सीट तक पहुंचे कांग्रेस के सांसद
नारेबाजी के बीच कोई कुछ समझ पाता उसके पहले टगोर हर्षवर्धन की ओर बढ़े और उनके हाथ में पड़े बयान वाले पेपर पर हाथ मार दिया. लेकिन, इसी बीच सत्ता पक्ष के भी कुछ सांसद और मंत्री बचाव के लिए हर्षवर्धन की ओर दौड़े.
नई दिल्लीः प्रश्न काल के दौरान प्रश्न संख्या 89 का सवाल राहुल गांधी के नाम था. सवाल देश में मेडिकल विश्वविद्यालयों की स्थापना से जुड़ा था. जैसे ही लोकसभा स्पीकर ने प्रश्न संख्या 89 का नाम लिया. प्रक्रिया के तहत राहुल गांधी ने खड़े होकर वो नम्बर दुहराया जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब देना शुरू किया.
लेकिन, हर्षवर्धन जवाब देने से पहले राहुल गांधी के उस बयान की निंदा करने लगे जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर 6 महीनों पर डंडे पड़ने वाली बात कही थी. जैसे ही हर्षवर्धन ने अपना बयान पढ़ना शुरू किया कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे.
इसी हंगामें के बीच तमिलनाडु के विरुधु नगर से कांग्रेस के सांसद मणीक्रम टेगोर अपनी सीट से उठे और सत्ता पक्ष की ओर दूसरी पंक्ति की अपनी सीट से खड़े होकर बयान दे रहे हर्षवर्धन की ओर बढ़े. उनके साथ साथ नारे लगाते कांग्रेस के कुछ अन्य सांसद भी सदन के वेल में आ गए.
नारेबाजी के बीच कोई कुछ समझ पाता उसके पहले टगोर हर्षवर्धन की ओर बढ़े और उनके हाथ में पड़े बयान वाले पेपर पर हाथ मार दिया. लेकिन, इसी बीच सत्ता पक्ष के भी कुछ सांसद और मंत्री बचाव के लिए हर्षवर्धन की ओर दौड़े.
जो लोग हर्षवर्धन की ओर दौड़े उनमें बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह और निशिकांत दुबे के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल थीं. लेकिन, सबसे पहले टगोर तक पहुंचे ब्रज भूषण शरण सिंह. सदन में मौजूद सांसदों के मुताबिक़ ब्रज भूषण शरण सिंह ने टगोर को पकड़ कर पीछे खींचा. तबतक बाकी सांसद भी वहां पहुंच गए.
हालांकि, कांग्रेस के सांसदों का आरोप है कि ब्रज भूषण शरण सिंह ने टगोर के साथ धक्का मुक्की भी की. ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी.
दिल्ली चुनाव: पोलिंग बूथ पर जाने से पहले ऐसे आप अपनी पर्ची खुद ही हासिल कर सकते हैं