Mumbai Politics: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी फिल्मों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और धमकी दी है की वे भारत में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को रिलीज नही होने देंगे. दरअसल यह बात पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘The Legend of Maula Jatt’ नाम की फिल्म के भारत में संभावित रिलीज को लेकर हो रही है. जैसे ही यह बात सोशल मीडिया में वायरल हुई वैसे ही मनसे ने इसका विरोध किया.


एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा है कि हम इस फिल्म की रिलीज का विरोध करते हैं और अगर ऐसा हुआ तो हम अपनी पूरी ताकत से इसे रोकने का काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को भी चेतावनी दी है कि अगर कोई पाकिस्तानी फिल्मों का समर्थन करता है तो उसकी फिल्मों का भी विरोध किया जाएगा. 


इन्फ्लुएंसर क्यों कर रहे हैं विरोध?
इसके बाद अब सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर भी सामने आकर फिल्म की संभावित रिलीज का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने वीडियो जारी करके कहा कि भारत में पाकिस्‍तानी फिल्‍म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' रिलीज नहीं होने देंगे.


फाटक ने कहा की अगर किसी थिएटर में यह फिल्म रिलीज होती है तो उसका जिम्मेदार वो थिएटर वाला खुद होगा. उन्होंने कहा कि हम क्या करेंगे वो समझ सकते है. एमएनएस ने भी इस फिल्म के रिलीज को लेकर कड़ा विरोध किया था और अब हिंदुस्तानी भाऊ भी एमएनएस के समर्थन में है. 


क्या बोले उद्धव गुट की शिवसेना के प्रवक्ता?
उद्धव ठाकरे की शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा की इस तरह पाकिस्तानी फिल्म का भारत में विरोध किसी एक शख्स का विरोध नहीं है बल्कि यह पूरे भारत के लोगों द्वारा किया जाने वाला विरोध है. उन्होंने कहा कि इसका कारण ये है कि पाकिस्तान के लोग और राजनेता भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं और आतंकी हमले करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे जान माल का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि हम उनके साहित्य और कला को प्रमोट क्यों करें. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वे ऐसी नीति लाएं जिससे फिल्म को OTT पर भी रिलीज नहीं किया जा सके.


क्या भारत में रिलीज की जाएगी फिल्म?
फिल्म ट्रेड मैगजीन कंप्लीट सिनेमा के संपादक अतुल मोहन ने एबीपी न्यूज़ से 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में संभावित रिलीज को लेकर बात की. अतुल मोहन ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि फवाद खान की इस पाकिस्तानी फिल्म के भारत में रिलीज किये जाने की संभावना नहीं है. अतुल मोहन ने कहा कि उनके पुख्ता सूत्रों के मुताबिक फिल्म को पहले भारत में रिलीज करने का विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया है. अतुल मोहन ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की संभावनाओं पर भी बात की.


ओटीटी में रिलीज को लेकर क्या बोले जानकार
अतुल ने कहा कि किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास इस तरह की टेक्नोलॉजी होती है कि उनके किसी निश्चित कंटेंट को किसी कारणवश किसी एक निश्चित देश में ना दिखाया जाए, जबकि वही कंटेट दुनिया के अन्य मुल्कों में देखा जा सकता है. अतुल ने कहा कि उरी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों के बीच पैदा के तनाव को देखते हुए 'द लीजेंड ऑफ मौका जट्ट' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (भारत में) भी रिलीज किये जाने की संभावना नहीं है.




तवांग में हिंसक झड़प पर आया 'चालबाज' चीन का पहला बयान, जानें क्या कहा