गैस सब्सिडी खत्म करने पर विपक्ष की मांग- ‘फैसला वापस ले सरकार’
सरकार की मार्च 2018 तक एलपीजी पर दी जा रही सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की योजना है. सरकार ने हर महीने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में 4 रुपये की बढ़त करने के लिए कहा है.
![गैस सब्सिडी खत्म करने पर विपक्ष की मांग- ‘फैसला वापस ले सरकार’ Uproar In Rajya Sabha Over Govt Decision To Roll Back Lpg Subsidy गैस सब्सिडी खत्म करने पर विपक्ष की मांग- ‘फैसला वापस ले सरकार’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/30094747/LPG-gas_0_0_0_1_0_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हर महीने रसोई गैस की कीमत चार रुपये बढाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ आज राज्यसभा में हंगामा हुआ है. विपक्ष की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले. सरकार ने हर महीने प्रति सिलेंडर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम चार रुपये बढाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अगले साल मार्च के महीने तक सब्सिडी खत्म हो जाए.
दरअसल सरकार की मार्च 2018 तक एलपीजी पर दी जा रही सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की योजना है. सरकार ने हर महीने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में 4 रुपये की बढ़त करने के लिए कहा है.
क्या है सरकार का नया निर्देश
सरकार ने ये आदेश 30 मई 2017 को ही पास कर दिया था. इसमें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को एक जून 2017 से हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपये बढ़ाने को कहा है. ये आदेश मार्च 2018 तक या सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी खत्म होने तक जारी रहेगी.
केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की लंबे समय से तैयारी कर रही थी. इसी कड़ी में 1 जुलाई 2016 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में हर महीने 2 रुपये बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद से अब तक ओएमसीज (ऑयल मार्केटिंग कंपनियां) कुल मिलाकर 10 बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा चुकी हैं.
कितने मिलते हैं सब्सिडाइज्ड सिलेंडर
देश में हर परिवार को सालाना सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिल सकते हैं, इसके बाद अगर सिलेंडर लेना हो तो वो बाजार भाव पर लेना होगा.
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 477.46 रुपये है और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 564 रुपये है. यानी अगले महीने से इसमें हर महीने 4 रुपये का इजाफा होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)