एक्सप्लोरर
Advertisement
मध्यप्रदेश: किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, कमलनाथ बोले 'मुंह चलाने और सरकार चलाने में फर्क'
विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, मुंह चलाने में और सरकार चलाने मे अंतर है. उनके इस बयान पर बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया.
भोपाल: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. सदन की शुरुआत में ही किसानों के मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. विपक्ष के आरोप में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीखी प्रक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
सदन में सीएम कमलनाथ बोले केंद्र से राशि नहीं मिली, क्या 28 सांसदों में से किसी भी एक सांसद ने केंद्र के सामने बात रखी. उन्होंने कहा कि ''मुंह चलाने में और सरकार चलाने मे अंतर है." मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, "सही कह रहे हैं कमलनाथ, ये सरकार इसका उदारहण है."
गुरुवार को शून्यकाल के दौरान नरोत्तम मिश्रा और सीएम कमलनाथ के बीच भी नोंकझोंक हुई. इस पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है. हम सरकार चला रहे हैं और आप लोग केवल मुंह चला रहे हैं. इससे पहले बीजेपी विधायक एप्रेन पहनकर विधानसभा पहुंचे और गेट पर जमकर नारेबाजी की. इस पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर नारे लिखे हुए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion