Mallikarjun Kharge Dog Remark Row: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर मंगलवार (20 दिसंबर) को संसद में जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर माफी मांगने की मांग की. मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी (BJP) की ओर से 'भारत तोड़ो यात्रा' कहने पर पलटवार किया था. सोमवार को राजस्थान के अलवर में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी. 


मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि, "हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है? क्या किसी ने कोई कुर्बानी दी है? नहीं. फिर भी, वे (बीजेपी) देशभक्त होने का दावा करते हैं और अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें देशद्रोही करार दिया जाता है." 


संसद में खरगे के बयान पर हंगामा


कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन के साथ सीमा संघर्ष पर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं देने के लिए भी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि "वे (बीजेपी सरकार) बाहर शेर की तरह बात करते हैं, लेकिन यदि आप देखते हैं तो वे एक चूहे की तरह काम करते हैं." मंगलवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी सांसदों ने खरगे के बयान पर माफी की मांग की. 


बीजेपी ने की माफी की मांग


राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि कल अलवर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अभद्र भाषण दिया था. जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं. मैं उनसे माफी की मांग करता हूं. 


पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें (मल्लिकार्जुन खरगे) बीजेपी, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाई. उन्होंने (खरगे) हमें उनकी मानसिकता और ईर्ष्या की झलक दी. इसपर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि टिप्पणी संसद के बाहर की गई थी. देश के 135 करोड़ लोग हमें देख रहे हैं. हो सकता है कि कोई बहक गया हो और बाहर कुछ कह गया हो, आप बच्चे नहीं हो. 


खरगे ने बीजेपी पर फिर साधा निशाना


मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी की ओर से माफी की मांग पर तंज कसा और कहा कि मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं. उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है. मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. वे 'माफी मांगे वाले लोग' हैं. आपने क्या भूमिका निभाई? अगर मैं वही दोहराऊंगा जो मैंने बाहर कहा था तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी. मैंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया. आप में से किसने इस देश की एकता के लिए अपनी जान दी. 


ये भी पढ़ें-


Ajay Rai On Smriti Irani: स्‍मृति ईरानी ने पूछा- राहुल गांधी डरेंगे तो नहीं, जवाब आया- डंके की चोट पर अमेठी से लड़ेंगे