अमृतसर: UK से आये सभी यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश के बाद भड़के परिजन, एयरपोर्ट के बाहर हंगामा
लंदन से आई फ्लाइट के सभी यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिये गये है जिसको लेकर यात्रियों के परिजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है.
![अमृतसर: UK से आये सभी यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश के बाद भड़के परिजन, एयरपोर्ट के बाहर हंगामा Uproar outside the airport due to the Corona test of all the passengers came from britain अमृतसर: UK से आये सभी यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश के बाद भड़के परिजन, एयरपोर्ट के बाहर हंगामा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22110910/amritsar-hungama.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मिलने के बाद से एक बार फिर दुनियाभर में तनाव का माहौल बनता दिख रहा है. जिसको लेकर यूके से आई कल रात फ्लाइट के सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये है. जिसको लेकर यात्रियों के परिजनों ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है.
दरअसल, कल रात यूके से पंजाब के अमृतसर एक फ्राइट रात में 12.30 बजे पहुंची है. इस फ्लाइट में कुल 246 यात्री हैं और क्रू मेंबर सहित 281 लोग सावर हैं. इन सभी को फिलहाल एयरपोर्ट के अंदर रखा गया है. सभी की कोरोना जांच की जायेगी और रिपोर्ट के नेगिटिव आने के बाद ही उन्हें छोड़ा जायेगा. जिसको लेकर यात्रियों के परिजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर नारेबाजी शुरू कर दी है.
कहा जा रहा है कि, फ्लाइट से आने वालों लोगों के जांच करने के लिए 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है और यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट के बाहर इतने समय के लिए इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है जिसको लेकर हंगामा परिजन कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि लंदन में यात्रियों की पहले जांच की जा चुकी है फिर दोबारा टेस्ट कराने की क्या वजह है? गुस्साये यात्रियों के परिजनों ने एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी शुरु कर दी है.
वहीं, एसडीएम का कहना है कि दोबारा इतने बड़े स्तर पर बीमारी फैलने के कारण कोरोना जांच जरूरी किया गया है. उन्होंने कहा, कि फ्लाइट के लंदन से अमृतसर रवाना होने से पहले ही सभी यात्रियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन यात्रियों के परिजन बिना वजह ही अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे हैं लेकिन सरकार की हिदायतों के अनुसार कोविड टेस्ट किये जायेंगे.
यह भी पढ़ें.
AMU के 100 साल होने पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित, 1964 के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का भाषण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)