Unified Pension Scheme: बीते दिन शनिवार (24 अगस्त) को केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी. विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार (25 अगस्त) को इस स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि इस स्कीम में यू का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न है. 


कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "यूपीएस में 'यू' का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है! 4 जून के बाद, लोगों की शक्ति प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर हावी हो गई है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक. वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना. ब्रॉडकास्ट बिल को वापस लेना. लेटरल एंट्री को वापस लेना." उन्होंने आगे कहा, "हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे!"


अमित शाह ने की पेंशन स्कीम की सराहना


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी यूपीएस की सराहना करते हुए कहा, "आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दिए जाने पर हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बधाई. इस योजना को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, जो देश के शासन की रीढ़ हैं."


अश्विनी वैष्णव ने की थी यूपीएस की घोषणा 


केंद्र सरकार ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘एकीकृत पेंशन योजना’ (यूपीएस) को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि सुनिश्चित पेंशन 25 साल की न्यूनतम सर्विस के लिए रिटायरमेंट से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत होगी. उन्होंने कहा कि पेंशन कम से कम 10 साल की सेवा अवधि के लिए होगी. उन्होंने कहा कि सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन की गणना कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले की पेंशन के 60 प्रतिशत की दर से की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 25 साल की नौकरी पर आपको कितनी मिलेगी पेंशन? जानें, यूपीएस से जुड़े 5 सवाल और उनके जवाब