नई दिल्ली: यूपीएससी 2019 परीक्षा के फाइनल नतीजें अंततः आज घोषित हो गए हैं. इस साल प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर रहे और तीसरा स्थान प्रतिभा वर्मा ने प्राप्त किया. प्रतिभा ने महिलाओं में टॉप किया है.


अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा,'' सिविल सेवा परीक्षा, 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई! सार्वजनिक सेवा में एक रोमांचक और संतोषजनक कैरियर आपका इंतजार कर रहा है. मेरी शुभकामनाएं.''





इसके आगे पीएम मोदी ने लिखा,'' जीवन कई अवसरों से भरा हुआ है. आप में से हर एक छात्र मेहनती है. आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''


बता दें कि इस साल परीक्षा प्रक्रिया काफी लंबी चली जो पिछले साल फरवरी में आरंभ हुयी थी और इस साल अगस्त में बचे हुए साक्षात्कार पूरे होने के साथ संपन्न हुयी. इस प्रकार करीब 18 महीने लग गए परिणाम आने में. कोरोना के कारण इस बार यह प्रक्रिया इतनी लंबी खिंच गई थी.


कुल 829 कैंडिडेट्स का हुआ चयन 


इस साल यूपीएससी परीक्षा 2019 में कुल 829 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. जिनका ब्रेकअप कैटेगरी वाइज़ इस प्रकार है –
जनरल – 304
ईडब्ल्यूएस – 78
ओबीसी – 251
एससी – 129
एसटी – 67