UPSC 2022 Exam Result: 'कॉन्फिडेंस, लगातार पढ़ाई, मुश्किल है लेकिन...', सिविल सर्विस के टॉपरों ने सुनाई सफलता की कहानी, आप भी जानें
UPSC 2022 Exam Result: यूपीएससी ने मंगलवार को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है.
UPSC 2022 Exam Result: यूपीएससी ने मंगलवार (23 मई) को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. यूपीएससी (UPSC) ने कहा कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है. सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है. गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है.
यूपीएससी टॉप करने वाली इशिता किशोर ने परीक्षा पास करने के बाद कहा कि वो दो बार प्रीलिम्स में फेल हो गई थीं. उन्होंने अपनी तीसरी कोशिश में UPSC में किया टॉप किया है. इशिता ने कहा, "ये काफी लंबा सफर है. बहुत मेहनत लगती है, यह एक लंबी यात्रा रही है." उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया.
परिवार ने असीम समर्थन दिया
इशिता किशोर ने कहा, "मेरा एक ही जुनून था कि मैं सिविल सर्विसेस के जरिए जनता के काम को करूं और नतीजों ने मेरी उमीदों को पूरा करने का काम किया है. मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था. जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी."
दूसरी टॉपर बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया
यूपीएससी 2022 की दूसरी टॉपर बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया हैं. उन्होंने कहा, "मैंने घर पर रहकर पढ़ाई की. मैं रात में 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई परेशानी नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी." गरिमा ने कहा कि उन्होंने बक्सर जैसे छोटे शहर से पढ़ाई की है और उन्हें स्कूल से ही अच्छी शिक्षा मिली.
गरिमा लोहिया ने कहा, "अगर उनका बेस इतनी मजबूत नहीं होता तो आगे का कदम नहीं रख पाती. अगर आपको छोटे शहर में मौके मिल सकते हैं तो वहां से जरूर पढ़ें."
तीसरी रैंक हासिल करने वाली उमा हरति एन
यूपीएससी 2022 की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाली उमा हरति एन हैं. उमा ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में नरविज्ञान (Andrology) के साथ परीक्षा पास की है.
उमा हरथि एन ने अपनी सफलता के पीछे परिवार और दोस्तों का सपोर्ट बताया, जिन्होंने उन्हें परीक्षा को क्रैक करने में मदद की. उन्होंने ने कहा कि मुझे केवल अच्छी रैंक मिलने उम्मीद थी, लेकिन परीक्षा में तीसरे स्थान पर आने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. हरथि परीक्षा को पेस करने में परिवार का समर्थन को महत्वपूर्ण बताया, जिससे वो परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी कर सकीं. हरथि ने कहा, पुरुष हो या महिला, लक्ष्य हासिल करने के लिए परिवार का सहयोग जरूरी है.
चौथे स्थान पर रहीं स्मृति मिश्रा
चौथे स्थान पर रहीं स्मृति मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन (BSC) की पढ़ाई की है. उनके पास ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर जूलॉजी था. स्मृति ने बताया कि ये उनकी तीसरा अटेम्प्ट और पहला इंटरव्यू था.
स्मृति मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैं चाहती हूं कि महिलाएं आगे बढ़ें. मेरा बचपन से सपना था कि इसी फील्ड में जाना है. मैंने अपने पिता को काम करते देखा है. मुझे उनके काम से संतुष्टि मिलती थी. मैं कहूंगी कि घंटे मत गिनो, अपना टाइम टेबल बनाओ और उसे फॉलो करो. सभी अपनी प्राथमिकताएं तय करें."
5वीं रैंक पर रहे मयूर हजारिका
वहीं, असम के नागांव के रहने वाले मयूर हजारिका ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है. मयूर हजारिका ने कहा, "मैं रिजल्ट से पूरी तरह से संतुष्ट हूं. मैंने इतनी अच्छी रैंक पाने की उम्मीद नहीं की थी. मैं अब रिजल्ट से संतुष्ट हूं. मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा है." मयूर ने कहा कि उन्होंने पूरी तैयारी के साथ यूपीएससी परीक्षा दी. बता दें कि 933 उम्मीदवारों में पास करने वालों में से 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. इस साल शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष हैं.