UPSC Civil Services 2018: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस के लिए होने वाली परीक्षा 'प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन' के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू कर दी है. आवेदन करने कि आखिरी तारिख 6 मार्च रखी गई है. बता दें कि प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन की परीक्षा का आयोजन 03 जून को किया जाएगा. इस साल कमिशन ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं.

सीविल सर्विस की परीक्षा यूपीएससी के जरिए हर साल कंडक्ट की जाती है. परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को देश भर की सरकारी सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस के लिए चुना जाता है. अपको बता दें कि इस साल से कमिशन स्टूडेंट्स को उनके द्वारा प्राप्त किए गए नंबरों की जानकारी भी देगी.

जानें क्या है Eligibility criteria

बता दें कि आईएएस और आईपीएस के लिए कैंडिडेट को भारतीय नागरिक होना जरूरी है. बाकी दूसरे पदों के लिए कैंडिडेट्स नेपाल, भूटान और तिब्बत का रिफ्यूजी भी हो सकता है.

क्या है Age limit

कैंडिडेट्स की उम्र 1 अगस्त 2018 तक 21 साल से ज्यदा और 32 साल से कम होनी चाहिए. इसका मतलब कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1986 से 1 अगस्त 1997 के बीच हुआ हो तभी कैंडिडेट इस साल होने जा रही इस परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा.

कैंडिडेट्स का Educational qualification

यूपीएएसी की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास देश की किसी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.

कैसा होगा Exam Pattern

यूपीएससी परीक्षा मुख्य रूप से तीन भागों में होती है.

सबसे पहले कैंडिडेट्स को यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन में सलेक्ट होना  पड़ता है.

प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन में सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम देने का मौका मिलता है.

मेन एग्जाम में चुने गए कैंडिडेट्स फाइनल में इंटरव्यू देते हैं.

कहां करें अप्लाइ

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाइ कर सकते हैं.