नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. प्रारंभिक परीक्षा तीन जून को हुई थी. नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है. यूपीएससी की तरफ से जारी बयान में सफल उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे फिर से विस्तृत आवेदन पत्र में सिविल सेवा (मेन) परीक्षा के लिए आवेदन करें.


यूपीएससी के माध्यम से जारी एक बयान में सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मेन) परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) में फिर से आवेदन करने के लिए कहा गया है. सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ भरने से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.


यूपीएससी ने कहा है कि मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल के साथ ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षा के शुरू होने से तीन हफ्ते पहले अपलोड किया जाएगा.