नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने मंगलवार को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मेन एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेट्स कमीशन की ओर से जारी किए गए परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपीएससी ने आईएफएस मेन की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की थी. इस परीक्षा में वैभव श्रीवास्तव ने टॉप किया है.


यूपीएससी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 110 कैंडिडेट्स को ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा. इन 110 कैंडिडेट्स में से 46 जनरल, 40 ओबीसी, 16 एससी और 8 एसटी कैटगरी के हैं. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट

Step 1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए.

Step 2: वहां होम पेज पर आपको “What’s new” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें.

Step 3: “What’s new” के विकल्प में Final Result UPSC IFS 2017 पर क्लिक करें

Step 4: एक पीडीएफ फाईल खुलेगी, जहां कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर लिखें हैं.