नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साल 2017 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है. संघ लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा और साल 2018 में इंटरव्यू के आधार पर नतीजों का एलान किया है. टॉप करने वाले अनुदीप दुरिशेट्टी हैदराबाद के रहने वाले हैं.
सिविल सेवा परीक्षा देने वाले कैंडिडेट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में अनुदीप दुरिशेट्टी ने जहां टॉप किया है, वहीं अनु कुमारी ने दूसरा और सचिन गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
अनुदीप दुरिशेट्टी ने ओबीसी श्रेणी में आते हैं. उन्होंने वैकल्पिक विषय मानव शास्त्र के साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने बिट्स, पिलानी से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन) की डिग्री हासिल की है.
मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों के नाम हैं. इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगरी के हैं. वहीं 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगरी के हैं.
यहां देखें टॉप-20 कैंडिडेट्स के नाम
यूपीएससी की सेकेंड टॉपर बनीं अनु कुमारी
हरियाणा की लड़की ने प्रदेश का फिर नाम रोशन किया है. यूपीएससी में सोनीपत की रहने वाली अनु नाम की लड़की ने दो नम्बर रैंक हासिल की है. अनु की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और अनु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा पूरे परिवार को दिया है. अनु ने कहा है कि उनकी लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने की इच्छा है. आईएएस उनकी पहली पसंद है और अब उनके पास देश के लिए कुछ करने का मौका आया है. यूपीएएससी की सेकेंड रैंक हासिल करते ही अनु के परिवार में मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-
NEET Exam 2018: हाईकोर्ट ने CBSE के सेंटर अलॉटमेंट पर जवाब मांगा
Telangana SSC Result 2018: आज आएंगे नतीजे, छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
EWS ड्रॉ में चुने गए सभी बच्चों को एडमिशन दें प्राइवेट स्कूल: दिल्ली सरकार
महाराष्ट्र स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां