नई दिल्लीः जिन कैंडिडेट्स ने 2017 की सिविल परीक्षा पास की है यूपीएससी ने उनके परीक्षा में हासिल किए गए अंकों की जानकारी जारी की है. सिविल सर्विसेज में पहला स्थान हासिल करने वाले दुरीशेट्टी अनुदीप ने परीक्षा में 55.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. ये दिखाता है कि इस परीक्षा का स्टैंडर्ड कितना ऊंचा है.


यूपीएससी के मुताबिक 28 वर्षीय इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर दुरीशेट्टी अनुदीप ने कुल 2025 में से 1126 अंक हासिल किए जिसमें में 950 लिखित परीक्षा में और इंटरव्यू में 176 अंक हासिल किए हैं. मुख्य परीक्षा 1750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक का था.


दूसरे स्थान पर रहीं अनु कुमारी ने कुल 55.50 फीसदी अंक हासिल किए और 2025 में 1124 अंक प्राप्त किए. (लिखित परीक्षा में 937 और इंटरव्यू में 187 अंक)


तीसरे स्थान पर रहे सचिन गुप्ता ने 55.40 फीसदी अंक हासिल किए. लिखित परीक्षा में 946 और 176 इंटरव्यू में हासिल किए.


सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के नतीजों का एलान 27 अप्रैल को किया गया था. कुल 990 कैंडिडेट्स में से 750 पुरुष और 240 महिलाएं को टेस्ट के आधार पर केंद्र सरकार की सेवाओं में लगाने की सिफारिश कमीशन ने की है.


990वीं रैंक हासिल करने वाली हिमाक्षी भारद्वाज ने कुल 40.98 फीसदी अंक प्राप्त किए. कुल हासिल 830 अंकों में से 687 लिखित परीक्षा में और 143 इंटरव्यू में मिले.


इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस) आईएफएस और आईपीएस के लिए अधिकारी चुनने के लिए हर साल यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसमें 3 चरण होते हैं, प्रिलिमिनरी, मेन और इंटरव्यू.


सिविल सर्विसेज 2017 की प्रिलिमनरी परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी. 9,57,590 परीक्षार्थियों ने इसके लिए एप्लाई किया था और 4,56,625 परीक्षार्थियों ने वास्तव में इस परीक्षा को अटेंप्ट किया. अक्टूबर-नवंबर 2017 में हुए मेन लिखित परीक्षा के लिए 13,366 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया. इनमें से 2,568 केंडिडेट्स पर्सनेलिटी टैस्ट या इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए और ये इंटरव्यू फरवरी-अप्रैल 2018 को संपन्न हुआ.


2016 की यूपीएससी टॉपर नंदिनी के आर ने कुल 55.3 फीसदी अंक हासिल किए थे, 1120 अंकों में से उन्हें 927 मेन परीक्षा में और 193 अंक इंटरव्यू में हासिल हुए थे. 2015 की सिविल सर्विसेज टॉपर टीना डाबी ने 52.49 फीसदी या 1063 अंक हासिल किए थे.