जयवर्धन सिंह ने CAA किया विरोध, कहा-देश में सीएए और एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है
जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है. जो इस देश में पीढ़ियों से बसे हैं वह इस देश के नागरिक हैं.
राजगढ़: नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने खुले मंच से सीएए और एनआरसी का विरोध किया. लखनवास इलाके में हुए ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह लोगों को संबोधित किया.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अंहिसा से आजादी पाई थी. जिसने अंग्रेजों को सिर्फ इस देश से अहिंसा के हथियार से निकाला. ये महात्मा गांधी का देश है. ये भगवान राम का देश है. उन्होंने कहा कि ये देश हर भारतीय नागरिक का है. समाज कोई भी हो, धर्म कोई भी हो, जो इस देश में पीढ़ियों से बसे हैं वह इस देश के नागरिक हैं.
विधायक गोवर्धन दांगी ने ग्रामीणों की और से 6 मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह को को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद जयवर्धन सिंह ने खुले मंच से आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों ने इलाके की पानी की समस्या और अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी जयवर्धन सिंह को बताया. जयवर्धन सिंह ने लोगों की समस्या सुनी और कलेक्टर और एसपी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
बता दें कि प्रदेश सरकार " आपकी सरकार आपके द्वार '' कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत लखनवास इलाके से 570 आवेदन आए. इनमें से 488 की समस्या को सुलझा दिया गया है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि 82 आवेदकों की समस्या को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
गुजरात: गोल्ड लोन के कार्यालय में 13 करोड़ के सोने की लूट, लुटेरों ने चाकू की नोंक पर बंधक बनाए
Bigg Boss 13: रश्मि को लेकर दिए गए बेडरूम वाले बयान पर माहिरा की मां का यू-टर्न, कही ये बड़ी बात