नई दिल्ली: केंद्र सरकार प्रशासनिक स्तार पर बड़ा फेरबदल किया है. राजीव गॉबा गृहसचिव अब देश के नए गृहसचिव होंगे, वे राजीव महर्षि की जगह संभालेंगे. महर्षि 30 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.


विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक सुभाष गर्ग को आर्थिक मामलों का नया सचिव बनाया गया है. सुभाष गर्ग शक्तिकांता दास की जग लेंगे. इसी बीच एन के सिन्हा को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है। जबकि अजय मित्तल कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के नए सचिव होंगे।


राजीव गॉबा 1984 बेच के झारखंड कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के तौर पर कार्यरत हैं. वे एक सितंबर से नया चार्ज संभालेंगे.


राजीव गॉबा ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में लगातार चार साल भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जब तक वे कार्यभार गृहण नहीं करते तब तक गृमंत्रालय में ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के तौर पर काम करेंगे.