लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना को सीने में दर्द की शिकायत पर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है.


एसजीपीजीआई के सूत्रों ने आज बताया कि राना को कल रात आईसीयू में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. सिनियर डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.


उर्दू शायरी की दुनिया का बड़ा नाम माने जाने वाले 65 साल के राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं. साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके राना ने अगले ही साल देश में बढ़ी 'असहिष्णुता' के विरोध स्वरूप यह अवार्ड लौटा दिया था.


'माँ' , 'ग़ज़ल गाँव', 'पीपल छाँव', 'नीम के फूल', 'सब उसके लिए', 'मकान', 'फिर कबीर' और  'नए मौसम के फूल' मुनव्वर राना की चुनिंदा रचनाएं हैं.