Urination Incidence: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
Air India Urination Incidence: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Air India Urination Incidence: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है.
मिश्रा की गिरफ्तारी कल रात हुई है जिसे बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा चुका है. वहीं, आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. दरअसल, पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी. इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं, महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत मामला दर्ज हुआ.
बेंगलुरु में मिली मिश्रा की लास्ट लोकेशन
दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी. मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई. हालांकि, मिश्रा अपना फोन बंद कर दे रहा था. वहीं, अब उसकी गिरफ्तारी हो गई.
Air India passenger urinating case of Nov 26 | Accused S Mishra has been arrested from Bengaluru, says Delhi Police pic.twitter.com/sPJJrVlO9j
— ANI (@ANI) January 7, 2023
कंपनी से निकाला गया शंकर मिश्रा
इससे पहले शंकर मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप के चलते उसकी कंपनी वेल्फ फार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया. कंपनी की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि, कंपनी अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करती है. शंकर पर लगे आरोप बेहद परेशान कर देने वाले हैं जिस कारण उसे कंपनी से टर्मिनेट किया गया. कंपनी ने ये भी कहा कि हम इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
एयरलाइन से मुआवजा लेने के लिए की शिकायत
इस पूरे मामले में शंकर मिश्रा के वकीलों ने आरोपी के बयान को रखते हुए कहा कि, इस घटना के बाद महिला ने शंकर को माफ कर दिया था. इस बात की पुष्टि व्हाट्सएप पर हुई चैट साफ करती है. इसमें ये भी कहा गया कि, शंकर ने उनके कपड़े धुलवाकर भी भेज दिए थे साथ ही मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपया भी दिया गया था. जिसे बाद में महिला की बेटी ने लौटा दिया था. बयान में ये भी कहा गया कि, महिला द्वारा मामले की शिकायत केवल इसलिए की गई है जिससे उन्हें एयरलाइन से मुआवजा मिल जाए.
यह भी पढ़ें.
टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, पहली बार 0.2 डिग्री तक चला गया छतरपुर का तापमान