अब अमेरिकन एयरलाइंस में पेशाब कांड: छह महीने में चौथी बार, जानें किस केस में अबतक क्या हुआ
Urine In Flight: फ्लाइट में पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. पिछले छह महीने में यह चौथी घटना है. आइए एक नजर डालते हैं इन मामले में क्या हुआ.
Urine In Flight: फ्लाइट में एक बार फिर से यात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है. इस बार ये घटना अमेरिकल एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई. नशे में धुत यात्री ने दूसरे यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया. दिल्ली पहुंचने पर एयरलाइंस ने एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी जानकार दी जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.
रविवार (23 अप्रैल) को अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट एए292 न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान फ्लाइट में सवार एक भारतीय नागरिक की दूसरे यात्री से बहस हो गई. आरोप है कि बहस के दौरान नशे धुत शख्स ने दूसरे या्री के ऊपर पेशाब कर दिया.
छह महीने में चौथी घटना
एयरलाइंस ने इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन को जानकार दी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया. यात्री के खिलाफ सिविल एविएशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित यात्री की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गय है.
फ्लाइट में पेशाब करने की यह पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले आ चुके हैं. छह महीने की बात करें तो यह चौथा मामला है. आइए पहले हुए मामलों पर नजर डालते हैं.
26 नवंबर 2022 को पहला मामला
26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह फ्लाइट भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. आरोप है कि नशे में टल्ली शंकर मिश्रा नाम के शख्स ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी. शुरुआत में एयरलाइंस ने शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की और आरोपी को जाने दिया गया. महिला ने इसकी शिकायत टाटा के सीईए चंद्रशेखरन से भी की थी. इसके बाद मामले का संज्ञान लिया गया और आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही एयरलाइंस ने मिश्रा के ऊपर 4 महीने का बैन लगा दिया था.
6 दिसंबर 2022 को दूसरा मामला
ऐसी ही घटना बीते साल 6 दिसम्बर को हुई थी जब पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट में पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. यह घटना भी एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, मामले में आरोपी ने पीड़ित महिला से लिखित में माफी मांगी थी.
4 मार्च 2023
तीसरी घटना इसी साल 4 मार्च की थी. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इस दौरान एक यात्री बहुत नशे में था और उसने नींद में ही पेशाब शुरू कर दिया, जो उसके साथ बैठे यात्री पर आ गई. पीड़ित ने इस मामले में एयरलाइंस के स्टाफ से शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें
'कोई 9B सीट नहीं, 4 महीने का बैन गलत'- फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी ने एयर इंडिया के फैसले पर कहा