नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उर्जित पटेल चार सितंबर 2016 को रघुराम राजन की जगह आरबीआई गवर्नर बने थे. 28 अक्‍टूबर 1963 को जन्‍मे उर्जित की प्रारंभिक शिक्षा केन्या में हुई. उन्होंने बाद में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से बीए की डिग्री हासिल की है. इसके बाद 1986 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम फ़िल की डिग्री ली. 1990 में उन्होंने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि ली.


शिक्षा के बाद उनके काम की बात करें तो उन्होंने 7 जनवरी 2013 को आरबीआई के डिप्‍टी गवर्नर का पद संभाला. इसके बाद RBI के दवर्नर बने. वह प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.


महत्वपूर्ण पद


1-उर्जित 1996 से 1997 तक आरबीआई में आईएमएफ के सलाहकार के तौर पर काम किया
2-1998 से 2001 तक वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सलाहकार के तौर पर काम किया
3-उर्जित बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भी काम कर चुके हैं.
4-केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ वॉशिंगटन में  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष( इंटरनेशनल मोनेट्री फंड) में 1990 से 1995 तक कार्य कर चुके हैं.
5-उनके पास दो दशक का ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्त क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है.


बता दें कि चार सितंबर 2016 को जबसे उन्होंने आरबीआई गवर्नर का पदभार संभाला तब से ही नोटबंदी और अन्य मसलों को लेकर उनकी आलोचना होती रही है. सरकार के साथ भी कई मुद्दों पर उनकी खींचतान बनी रही. अरुण जेटली और उर्जित पटेल के बीच आरबीआई की स्वायत्तता को लेकर काफी समय से सवाल खड़े हो रहे थे.