नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज शाम सात बजे पार्टी अध्यक्ष का नाम चुनने के लिए बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद पार्टी में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. युवा चेहरों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिलिंद देवड़ा जैसे राहुल गांधी के करीबी नेता शामिल हो सकते हैं.
दोनों नेताओं ने रविवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की. देवड़ा के इस्तीफे पर कांग्रेस नेताओं की राय बंटी है. वहीं सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग वाली पोस्टर भोपाल में लगाए गए हैं.
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने खुलकर देवड़ा का विरोध किया है. जबकि अभिनेत्री और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने देवड़ा की तारीफ की है. उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ''मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे से निराशा हुई. वो मुंबई कांग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण थे. भविष्य के सुधार के लिए उन्होंने कई बदलाव किए. हमें बहुत कुछ करना है और समय कम है.''
देवड़ा ने रविवार को इस्तीफा दिया और उन्होंने इस साल के आखिर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक नगर पार्टी इकाई के कामकाज की देखरेख के लिए कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता वाला एक अस्थायी सामूहिक नेतृत्व (समिति) गठित करने की सिफारिश की है.
मुंबई: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर संजय निरुपम का तंज, पूछा- यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी?
देवड़ा ने कहा, ‘‘मैंने तीन सदस्यीय एक समिति (नगर पार्टी इकाई के कामकाज की देखरेख के लिए) का सुझाव दिया है और इस सिलसिले में उपयुक्त नामों के लिए नेता मुझसे संपर्क कर रहे हैं. मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करता हूं....मैं मुंबई कांग्रेस को दिशानिर्देश देना और एकजुट करना जारी रखूंगा.’’
देवड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उनपर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण ‘नेशनल' लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी? पार्टी को ऐसे ‘कर्मठ' लोगों से सावधान रहना चाहिए.''