मुंबई: मुंबई के आज़ाद मैदान में LGBT प्राइड परेड के दौरान देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली राजद्रोह की आरोपी उर्वशी चूड़ावाला आख़िरकार आज मुंबई पुलिस के सामने पेश हुई. उर्वशी चूड़ावाला को बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. अदालत ने फौरी तौर पर उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. लेकिन कोर्ट ने उर्वशी के सामने कई शर्तें रखी है. गौरतलब है कि FIR दर्ज होने के बाद से उर्वशी फरार थी बुधवार को पहली बार वह मीडिया और पुलिस के सामने आई.
मुंबई के आज़ाद मैदान में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 3 बजे तक उर्वशी से पूछताछ हुई. इस दौरान इस जोन के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदर भी मौजूद रहे. पुलिस ने उर्वशी के मोबाइल फोन से डेटा रिकवर करने की भी कोशिश की. इसके अलावा उर्वशी को नारे किसने दिए, किसने सिखाए और मकसद क्या था इससे जुड़े हुए सवाल भी पुलिस ने पूछे. उर्वशी ने पुलिस को कहा की उसे प्रदर्शन करने का कोई पछतावा नहीं है लेकिन उसने कहा कि उसके प्रदर्शन का मकसद ऐसा नहीं था.
प्रदर्शन की जानकारी जुटा रही पुलिस
उर्वशी, टाटा इंस्टीटूट ऑफ सोशल साइंस के किन छात्र गुटों के साथ पहुची थी? LGBT प्राइड परेड की जानकारी, उसमें प्रदर्शन की योजना किसने और कहां बनाई? जैसे सवालों के साथ उर्वशी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट भी पुलिस खंगाल रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक उर्वशी को अपना फोन जांच अधिकरी के पास जमा कराना होगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन से बहुत से फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट, इंस्टाग्राम चैट डिलीट किए गए हैं जिसे रिकवर किया जाएगा.
25 हजार रुपये का भरना होगा बॉन्ड
इससे पहले उर्वशी चूड़ावाला बुद्धवार सुबह 11 बजे मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस के सामने पेश हुई. बॉम्बे हाई ने अंतरिम राहत देने के लिए शर्ते रखी थी जिसमे अंतरिम राहत के लिए उर्वशी को 25 हजार का बॉन्ड भरना होगा. उर्वशी को बुद्धवार और गुरुवार को पूछताछ के लिए आजाद मैदान पुलिस थाने में हाजिर होना होगा. शुक्रवार को उर्वशी चूड़ावाला का TISS में एग्जाम है इसलिए उस दिन पूछताछ से छूट दी गई है. अदालत ने उर्वशी को मुंबई और ठाणे जिले से बाहर जाने से मना किया है.
बता दें कि उर्वशी चुड़ावाला ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगवाए थे जिसके बाद आज़ाद मैदान पुलिस ने उर्वशी और अन्य 50 लोगो के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था. उर्वशी TISS की छात्रा है और पिछले 2 महीने से CAA , NRC के विरोध में मुंबई में हो रहे विरोध प्रदर्शनो में सक्रिय रही है. बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Election: करारी हार के बाद मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने कहा- पद पर बने रहिए
दिल्ली में जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी तीनों फेल, जानिए- चुनावी नतीजों का बिहार की राजनीति में महत्व