Eric Garcetti On India Russia Relation: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई 2024 को दो दिवसीय दौरे पर रूस गए थे. इसे पीएम का सफल दौरा बताया गया था. इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत-रूस संबंध को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली में 11 जुलाई 2024 को हुई यूएस-इंडिया डिफेंस न्यूज कॉन्क्लेव में एरिक गार्सेटी ने भारत को रूस से सावधान रहने की सलाह दी.


पीएम मोदी के रूस दौर पर एरिक गार्सेटी का बयान


पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, "मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि भारत अपनी रणनीतिक स्वायत्तता (अपने राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने की नीति) पसंद करता है. युद्ध के समय रणनीतिक स्वायत्तता जैसी कोई चीज लागू नहीं होती है. हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध बहाल करने की भी बात की. उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका को जरूरत के समय मिलकर रहना चाहिए. इस रिश्ते को हल्के में न लिया जाए."


'हमें शांति के लिए खड़ा रहना चाहिए'


एरिक गार्सेटी ने कहा कि आपस में जुड़ी इस दुनिया में अब कोई भी युद्ध दूर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा, "हमें न केवल शांति के लिए खड़ा रहना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए कि जो शांतिपूर्ण नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए." जिस समय पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिनों के लिए रूस में थे, उसी समय अमेरिका में नाटो समिट में शामिल होने के पश्चिमी देशों के नेता वॉशिंगटन में जुटे हुए थे.


एरिक गार्सेटी ने कहा कि हम भारत और अमेरिका सिर्फ एक दूसरे में अपना भविष्य नहीं देखते बल्कि हमारा रिश्ता दुनिया भर के देशों के लिए एक मिशाल है. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संयुक्त मैलेट्री ट्रेनिंग का भी जिक्र किया. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि किसी भी मसले को युद्ध के बजाय बातचीत से हल किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें :  शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी समझ, जिसे लोगों ने कर दिया ट्रोल; जानें कौन है केरल की वो इनफ्लुएंसर