नई दिल्ली: अमेरिकी सेना के बैंड का भारतीय राष्ट्रगान, 'जन गण मन' बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वाशिंगटन में भारतीय और अमेरिकी सेना के बीच एक संयुक्त अभ्यास के दौरान बैंड राष्ट्रगान बजा रहा था.


ये ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के जॉइंट बेस लुईस, मैकहॉर्ड में चल रहे भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग 'युद्ध अभ्यास' का हिस्सा था. 5 सितंबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण कल संपन्न हुआ. वीडियो में, अमेरिकी सैनिकों को अपने मिलिट्री एक्सरसाइज के आखिरी दिन भारतीय समकक्षों के लिए अपने Trumpets पर राष्ट्रगान बजाते हुए देखा गया.





बता दें कि पिछले हफ्ते भी सोशल मीडिया पर सामने आए एक अन्य वीडियो में, भारतीय‌ सेना के साथ चल रही मिलिट्री एक्सरसाइज, 'युद्धभ्यास' में अमेरिकी सैनिक असम रेजीमेंट के विश्वविख्यात गीत, 'बदलू राम का बदन' पर थिरकते हुए नजर आए थे. दरअसल, अमेरिकी सेना के साथ चल रहे युद्धभ्यास में भारत का नेतृत्व असम रेजीमेंट कर रही थी, जिसका ये बेहद ही लोकप्रिय गीत है.


यह भी पढ़ें-


Inspiring: पंजाब के सोहन सिंह गिल ने 83 साल की उम्र में हासिल की मास्टर डिग्री


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के घर चोरी, सत्येंद्र जैन बोले- 'चोरों को नहीं है दिल्ली पुलिस का डर'