Rajnath Singh Speaks to Lloyd Austin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से ठीक पहले अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के रक्षा सचिव ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने आतंकवाद से लड़ने पर भी बातचीत की.


भारत के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की. फोन पर चर्चा के दौरान दोनों रक्षा मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की. उन्होंने दोनों देशों के रक्षा सहयोग पर चर्चा की और एक साथ मजबूती से काम करने की आशा की.


जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारतीय और अमेरिकी नागरिकों (और सैनिकों) के एयर-लिफ्ट के दौरान आपसी मदद और सहयोग की भी सराहना की. राजनाथ सिंह और ऑस्टिन ने अफगानिस्तान के हालात पर 'नियमित संपर्क' में रहने पर भी सहमति जताई.


रक्षा मंत्रालय ने दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के टेलीफोन पर हुई चर्चा पर बयान जारी करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव ने एशिया में आतंकवाद का मुकाबला करने के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया.


आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा 24 सितंबर को आयोजित क्वाड देशों के राष्ट्रध्यक्षों के पहले सम्मलेन में शिरकत करने पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. क्वाड देशों में भारत और अमेरिका के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं. इस मीटिंग में अफगानिस्तान के हालात पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा चीन और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र पर भी गहन मंत्रणा होने की उम्मीद है. 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महा-सभा को भी संबोधित करेंगे.



ताजपोशी के बाद एक्शन में CM चन्नी: पानी और बिजली बिल माफ, कहा- किसानों पर आंच आई तो अपना गला काट दूंगा