अमेरिका के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह दोनों देशों के बीच होने वाली 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले भारत के दौरे पर आ सकते हैं. गौरतलब है कि जिस समय वह भारत दौरे पर रहेंगे ठीक उसी समय रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी नई दिल्ली के दौरे पर होंगे. 


यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधात्मक कदमों में दलीप सिंह की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है. सिंह की यात्रा अगले महीने वाशिंगटन में होने वाली आगामी 'टू प्लस टू' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता की तैयारियों पर भी बातचीत होने की संभावना है. यह वार्ता 11 अप्रैल के आसपास होने की संभावना है. 


दो दिन के दौरे पर भारत में होंगे सिंह


अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने एक बयान में कहा कि 30 और 31 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह भारत सरकार के साथ हमारे चल रहे परामर्श को जारी रखने और अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों और रणनीतिक साझेदारी में कई मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में होंगे.


बयान के अनुसार सिंह भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर समावेशी आर्थिक विकास और समृद्धि और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के लिए सहयोग को गहरा करेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि सिंह यूक्रेन के खिलाफ रूस के अनुचित युद्ध के परिणामों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए अपने समकक्षों के साथ मिलकर विचार करेंगे.


दोनों देश बुनियादी ढांचे के विकास पर परस्पर सहयोग में करेंगे चर्चा 


प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा कि सिंह बाइडेन प्रशासन की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे. जिसमें बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना और इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क का विकास शामिल है.


इमरान पर फिर आक्रमक हुईं मरियम, कहा- 'पीएम का सत्ता बचाने के लिए झूठी साजिशों का ढोंग देश की सुरक्षा के लिए खतरा'


Russia Ukraine War: रूसी अरबपति का सुपरयाट लंदन में जब्त, ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने कहा- यह पुतिन और उनके साथियों को स्पष्ट चेतावनी