US Envoy Eric Garcetti: अमेरिकी राजदूत के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा करने पर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच भारत के अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार (26 सितंबर) को मामले पर कहा कि अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल जी20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर भी गया था. 


पाकिस्तान के अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह दिवसीय यात्रा पर गए थे. इसे लेकर ही एरिक गार्सेटी से सवाल पूछे गए. उन्होंने इसके जवाब में कहा कि पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता, लेकिन अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल जी20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर भी गया था.


कश्मीर मुद्दे के हल पर गार्सेटी ने कही ये बात?
20वीं इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट के दौरान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने साफ शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल भारत और पाकिस्तान को करना चाहिए, इसमें किसी तीसरे पक्ष का दखल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कश्मीर समस्या के हल के लिए अमेरिका के भी बाहर रहने की बात कही.


उन्होंने कहा कि हम इस पर काम करेंगे, लेकिन कश्मीर समस्या का हल भारत और पाकिस्तान को ही खोजना होगा, जिसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तेक्षेप न हो. यहां तक कि अमेरिका का भी नहीं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा किया था और स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी. 


कनाडा पर सवाल को टाल गए अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी राजदूत गार्सेटी से जब कनाडा की संसद में नाजी युद्ध के नेता को सम्मान दिए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा सोचना है कि सभी को अपनी गलती का अहसास है. उन्होंने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा को अमेरिकी खुफिया एजेंसी की मदद पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.   


उन्होंने कहा कि किसी अन्य देश के बारे में बोलना मेरे लिए सही नहीं है. हम खुफिया या अपराधिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर नहीं बोल सकते. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में आमंत्रित किया है, लेकिन अभी ये यात्रा तय नहीं है. 


ये भी पढ़ें:


26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट में कई खुलासे, 'ईमेल में ISI लिंक, डेविड हेडली को दिलाया वीजा'